मध्य प्रदेश

कीटनाशक

कृषि से जुड़े मुख्य अंगों में कीटनाशक औषधियां भी महत्वपूर्ण है। राज्य सरकार की अधिकृत एजेंसी होने के नाते "मार्कफेड" किसानों को मानक गुणवत्ता की कीटनाषक उचित दरों पर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करती है। दूरस्थ क्षेत्रों में कीटनाशकों के वितरण की व्यवस्था को 244 क्षेत्रों में फैले नेटवर्क के माध्यम से ब्लॉक स्तर पर पूरा किया जाता है।

वितरण को सुविधाजनक बनाने हेतु कीटनाशक के भंडारण को मौसम शुरू होने से पहले "मार्कफेड" के गोदाम में पहुंचा दिया जाता है। कीटनाशक स्कंध की बिक्री जिले की प्राथमिक कृषि साख समिति के माध्यम से किसानों और कई सरकारी संस्थानों में होती है, जैसे-

  1. किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग
  2. उद्यानिकी विभाग
  3. म.प्र. राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम

"मार्कफेड" कीटनाशक की आपूर्ति के सुचारू संचालन के लिए 124 प्रतिष्ठित आपूर्तिकर्ताओं से संबद्ध है। जैसे वायर क्रॉप साइंस लि., यूपीएल, मोंसेंटो लि., गर्धा केमिकल्स, बायोस्टैट इंडिया लि., हिंदुस्तान एंटीबायोटिक लिमिटेड, रैलीज इंडिया इत्यादि ।

परिपत्र

Diary / Calendar 2025 Diary/Calendar 2025 Diary/Calendar 2025